Header Ads

Kaimur Top News: निर्वाचन आयोग के निर्देश पे एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में शुक्रवार को लोकसभा आमचुनाव 2019 की तैयारी के तहत मतदान केंद्रों से सीधे मतदान प्रक्रिया के प्रसारण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.प्रशिक्षण कार्यशाला में पंचायत, प्रखंड व जिला मुख्यालय में प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों को कार्यशाला में वेबसाइट की जानकारी दी गई.इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जिले में लोस चुनाव 2019 के तहत आयोग के निर्देश के अनुसार तैयारी की जा रही है.


तैयारी के क्रम में सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के तहत आयोजित कार्यशाला में लगभग 200 कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यशाला में इवीएम व वीवी पैट मशीन के संचालन के लिए भी बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराई गई. प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार श्रीवास्तव व नृप कुमार पटेल मौजूद रहे.


आप को बता दें कि बीते 2014 के लोकसभा चुनाव में सासाराम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैमूर जिले के लगभग 100 मतदान केंद्रों पर से सीधे मतदान प्रक्रिया की वेबसाइट की गई थी.जिससे आयोग की नजर सीधे मतदान केंद्रों पर थी. संभवत: इस बार भी लगभग एक सौ से अधिक मतदान केंद्रों से वेबसाइट की व्यवस्था की जाएगी.




No comments