Header Ads

Kaimur Top News:पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई ही होगी शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि

कैमूर  टॉप न्यूज़, कैमूर: पुलवामा मे शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का सैलाब शनिवार को जिला में  प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर देखा गया.और आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 जवानों को लेकर सभी स्थानों पर भारी आक्रोश नजर आ रहा है  और सभी जगह इसे आतंकवादी की कायराना हरकत करार देते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है इसी तरह के आक्रोश को लेकर शनिवार की शाम भभूआ शहर के नवाबी मोहल्ला के सैकड़ों युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाले जाने के साथ मोमबत्तीयां जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई कौमी एकता मंच के बैनर तले पुलवामा में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नवाबी मुहाल्ला से एकता चौक तक मीर शब्बीर आलम व रिजवान शेख के अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया 
                नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए मंच के प्रमुख जमील खान ने कहा कि अब समय आ गया है कि मोदी सरकार अपना वादा पूरा करते हुए हमारे 44 सैनिकों के बदले सैकड़ों पाकिस्तानी आतंकियों का सर लाए यही वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी .
    आज पूरा देश सरकार और सेना के साथ खड़ा है अब कि बार पाकिस्तान से आर या पार हो ही जाना चाहिए सरकार कड़ी निंदा करने के जगह कड़ी कार्रवाई करे देशवासियों में जबरजस्त गुस्सा है अब देशवासियों को पाकिस्तानियों के सर से कम हमे कुछ नहीं चाहिए .
इस दौरान वसीम खान,बाबू खान,राहुल पटेल,आनंद सिंह, वक़ार अहमद,सद्दाम शेख,नुरू आलम, शमशाद खान, सैकड़ों के संख्या में मंच के लोग मौजूद रहें.



No comments