Header Ads

Kaimur Top News: कैंडल मार्च निकाल शहीदों को किया नमन

कैमूर  टॉप न्यूज़, कैमूर: आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के  कुशहरिया गांव में शनिवार की रात्रि  करीब 8 बजे युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाला. शहीद जवानों को याद किया और विनम्र श्रद्धांजलि दी.कहा कि देश को इन जवानों पर फक्र है .सरकार को ऐसे मौके पर कठोर कदम उठाने चाहिए.


पूरा देश इस समय इन शहीदों के लिए मर्माहत है और आक्रोशित भी है.भारत सरकार को तत्काल बड़ा एक्शन लेना चाहिए.पूरे देश की यही मांग है के आतंकवाद का सफाया हो. देश में बार-बार आतंकवादी घटना की वजह से जवानों का शहीद होना पाक की नापाक इरादों को दर्शा रहा है,इस दौरान गोविंदा यादव,दुर्गेश राय,शुभम सिंह,गोलू सिंह,अमन सिंह,अनिल कुमार,रिशम सिंह,प्रमोद यादव मनीष,बन्दन साह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग  मौजूद थे.


कैमुर टॉप न्यूज़ के लिए मुबारक अली की रिपोट



1 comment: