Header Ads

Kaimur Top News: जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वावधान से वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वावधान में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय लिच्छवी भवन के सभागार में उर्दू भाषी विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमारी ने किया.कार्यक्रम के पूर्व पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उपस्थित प्रतिभागी व कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों ने दो मिनट का मौन रखा. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संगीत शिक्षक ने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद कुर्बानी गीत गा कर भाव विभोर कर दिया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कोषांग के पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता रमेश चंद्र चौधरी ने किया.
 कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मो. कलीम ने किया.उद्घाटन के अवसर पर संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उर्दू भाषा को अधिक से अधिक लोग जानेंगे.

वहीं कोषांग के पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं उनमें उर्दू पढ़ने लिखने की अभिरुचि को विकसित करना है. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत मैट्रिक, इंटर व ग्रेजुएशन तथा समकक्ष स्तर के शिक्षण संस्थाओं से प्रति वर्ग समूह के दो-दो विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है.उन्होंने कहा कि निर्णायक कमेटी द्वारा दिए गए निर्णय के आलोक में प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर तालीम की अहमियत, उर्दू जबान की अहमियत, उर्दू गजल की लोकप्रियता विषय पर चर्चा हुई.
कार्यक्रम में डीपीओ यदुवंश राम, अरूण कुमार , केआरपी मृत्युंजय कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार पांडेय के अलावा शदीना खातुन, इम्तियाज अहमद अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे.



No comments