Kaimur Top News: पारा 40 डिग्री से पार, बिजली की आँख-मिचौनी से लोग लाचार ..
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: जिले में गर्मी परवान पर है. तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.आसमान से आग बरस रही है. तीखी धूप होने के कारण धरती भी जलने लगी है. अब लोगों को गर्मी व धूप से बेचैन होते देखा जा रहा है.भभुआ नगर के बाजार में आने वाले लोगों को धूप से बचने के तरह-तरह के तरीके अपनाते देखा जा रहा है.कोई गमछा से मुंह सिर बांध कर चल रहा है तो कोई छाता लेकर. वहीं छात्राएं व किशोरियां भी धूप से बचने के लिए उपाय कर ही घर से निकल रही है.वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गेहूं की कटनी का कार्य तेजी से चल रहा है.जिसके लिए अहले सुबह ही किसान घर से निकल जा रहें हैं और नौ बजे तक घर चले आ रहें हैं.
तीखी धूप में काम करना अब लोगों को मुश्किल हो रहा है.नगर में आने वाले लोग भी अपना काम कड़ी धूप होने से पहले ही पूरा कर कहीं छांव में या किसी नाते रिश्तेदार के घर जा कर दोपहर का समय बीता रहें हैं. तेज धूप होने के कारण नगर में व्यवसायी भी दिन भी ग्राहक का इंतजार करते नजर आ रहें हैं.कई दुकानदार तो अपनी दुकान का शटर गिरा कर दोपहर में आराम कर रहें हैं. वहीं जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है भभुआ नगर में बिजली की व्यवस्था भी चरमरा रही है. रात में कई बार बिजली कट रही है. जिसके चलते लोगों को घरों में बैठना भी मुश्किल हो जा रहा है.




Post a Comment