Header Ads

Kaimur Top News: राजस्व परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार कैमूर दौरे पर

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: राजस्व परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कैमूर पहुंचे.उन्होंने डीएम के कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. इस मौके पर पटना प्रमंडल के आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थु भी उपस्थित थे.राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने सीलिग से संबंधित डीएम के न्यायालय में चल रहे सात वाद व एडीएम के न्यायालय के एक वाद के अलावा अनुमंडल स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने समीक्षा के दौरान वादों का निष्पादन भी किया.बैठक में उन्होंने सीलिग से संबंधित अन्य मामलों के निष्पादन के संबंध में भी डीएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.सीलिग एक्ट के तहत लंबित मामलों का निष्पादन किया जाए. ताकि भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके.

समाचार लिखे जाने तक बैठक में बिहार सरकार बनाम रामाश्रय सिंह, रहमान धोबी बनाम बिहार सरकार, बिहार सरकार बनाम रामकली कुंअर, बिहार सरकार बनाम जय कुमारी सिंह व हनुमान सिंह बनाम बिहार सरकार के सरप्लस जमीन घोषित कराने संबंधी मामलों का निष्पादन किया गया.बैठक में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एडीएम सुमन कुमार आदि उपस्थित थे.






No comments