Header Ads

Kaimur Top News: निर्वाचन आयोग द्वारा इएलई ट्रेसेस एप लांच

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए गश्ती दल अधिकारियों व पीसीसी पर नजर रखने को ले इएलई ट्रेसेस एप को लांच किया है.लांच किए गए एप की जानकारी देने को ले गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में आयोजित हुई.

 प्रशिक्षण कार्यशाला में एडीएम सुमन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी विकास कुमार, आइटी मैनेजर मदन रविदास आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.इनके द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीसीसीपी दंडाधिकारियों को इएलई ट्रेसेस मोबाइल एप की जानकारी दी गई.इस एप के माध्यम से पदाधिकारियों के लोकेशन को ट्रेस किया जाएगा.जिससे प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हर गतिविधि पर आयोग की पैनी नजर रहेगी. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर आयोग द्वारा विभिन्न प्रकार के एप को लांच किया गया है.ताकि चुनाव की संपूर्ण गतिविधि पर नजर रखी जा सके.







No comments