Header Ads

Kaimur Top News: आग लगने से झोपड़ी राख, सात बकरीयां जलकर मरी

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के रतवार गांव में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें जलकर सात बकरीयां मरी. झोपड़ी में रखें समान अनाज सहित आदि सामान जलकर राख हो गया.

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रतवार गांव के एक दलित बस्ती में अज्ञात कारणों के कारण परीखा राम झोपड़ी जलकर राख हो गयीं.आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग में परीखा राम के झोपड़ी में रखें खाने पीने का अन्य सामान जलकर राख हो गया जिसमें सात बकरियां भी जलकर मरी.


कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए मुबारक अली की रिपोर्ट






No comments