Header Ads

Kaimur Top News: सोना चांदी चमकाने का झांसा देकर बाईक सवार ठग ले भागे हजारों रूपए के जेवरात

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: पाउडर से आभूषण को चमकाने के बहाने डुमरी गांव में ठग युवक हजारों रुपए के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए। ठग गर्म पानी के बहाने मौका पाकर खिसक लेते है. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव मे मंगलवार को अपाचे सवार दो व्यक्ति एकराम कुरैशी के यहां पहुंचे और घर की महिलाओं  से बोले कि हम लोग सोना चांदी एवं पीतल का बर्तन साफ करके चमका देते हैं. घर की महिलाएं उन ठगों के चक्कर में फस गई. और कान के सोने का झूमर ले आकर साफ करने को दे दी. साफ करते समय ठगों ने महिला से  गरम पानी लाने को कहा .जैसे ही महिला घर के अंदर गर्म पानी करने गई. 

ठग सोने का आभूषण लेकर भाग निकले .जब महिला गरम पानी लेकर आई तो देखी कि दोनों व्यक्ति वहां से गायब है .यह देख महिला के होश उड़ गए.  घटना की जानकारी होने पर थोड़े ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गई. लेकिन अपाचे सवार दोनों ठग काफी दूर  निकल चुके थे. परिजनों के अनुसार आभूषण की किमत करीब 80 हजार रूपया बताया गया है. इस तरह के मामले को देखते हुए  ऐसे ठगों से होशियार रहने की अपील लोगों ने की है.







No comments