Kaimur Top News: शिक्षक के खाते से साइबर अपराधी ने उड़ाये उन्तीस हजार पांच सौ रुपया.....
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: साइबर क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन साइबर अपराधी किसी न किसी व्यक्ति को चुना लगा रहे हैं इस बार साइबर अपराधियों ने एक शिक्षक को ही चुना लगा दिया है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के पचिलिखी गांव के एक शिक्षक के खाते से साइबर अपराधीयों ने उन्तीस हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली.साइबर अपराधियों ने शिक्षक के मोबाइल पर कई बार पुछताछ कि उसके बाद भी शिक्षक संचेत में नहीं हुऐ जब कि साइबर क्राइम का मामला आऐ दिन सामने आने के बाद भी लोग संचेट में नहीं हो पा रहे हैं.शिक्षक रामदुलार राम ने बताया की 15 अप्रैल को मोबाइल नंबर पर फोन आया कि मैं पीएनबी शाखा कबिलासपुर से संदीप कुमार बोल रहा हूं साइबर अपराधियों ने शिक्षक से पूछा कि आपका एटीएम बंद हो गया था शिक्षक ने बताया कि हां एटीएम बंद हो गया था.
लेकिन नया एटीएम ले लिया हूं तथा नए एटीएम से पैसा भी निकाल चुका हूं साइबर अपराधियों ने शिक्षक से पूछा एटीएम का एक्सपायरी डेट कब तक है शिक्षक ने बता दिया 2025 तक एक्सपायरी डेट है .उसके बाद साइबर अपराधियों ने शिक्षक से ओपीटी नंबर पूछा.और शिक्षक ने ओटीपी नंबर बता भी दिया, और ओटीपी नंबर की जानकारी होते ही साइबर अपराधियों ने उनके खाते से पांच बार में उन्तीस हजार पांच सौ रुपए निकाल लिए इस बीच साइबर अपराधियों ने शिक्षक के मोबाइल पर कई बार पूछताछ की उसके बाद भी शिक्षक सचेत नहीं हुए कुछ देर बाद जब शिक्षक को जब आशंका हुआ तो उन्होंने कस्टमर केयर को फोन लगाया तो मालूम चला कि उनके खाते से उन्तीस हजार पांच सौ रूपया निकाल लिया गया है. उसके बाद शिक्षक के होश उड़ गए .भागे भागे वे पीएनबी शाखा कबिलासपुर पहुंचे और बैंक से पूरा डिटेल प्राप्त किए जब कंफर्म हो लिए कि खाते से पैसा निकल चुका है.दुर्गावती थाने पहुंचकर राम दुलार राम ने घटना के बारे में आवेदन दिए आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन मे जुट गई है.



Post a Comment