Header Ads

Kaimur Top News: अज्ञात कारणों से लगी आग मे दो घर जले

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर:  प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत थाना सोमवार की शाम सावठ गांव में  अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दो घरों को आपनी चपेट में ले लिया घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घरों मे  रखा सामान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सावठ गांव निवासी अर्जुन मुसहर के दो घर मे हजारो रूपया नगदी सहित खाने पीने का अनाज तथा अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया. हालांकि आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों में निजी संसाधन के बल पर काफी प्रयास के बाद आग को बुझा दिया. जिससे  अगल बगल के अन्य लोगों का घर नहीं चल सका.


 ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.आग में अर्जुन मुसहर के घर में रखे हजारों रुपए नगदी सहित खाने पीने का अन्य सामान जलकर राख हो गया. इस मामले में अर्जुन मुसहर ने अंचलाधिकारी दुर्गावती को आवेदन देकर सहायता राशि देने की मांग सरकार से की है.







No comments