Header Ads

Kaimur Top News: बनारस से आए कलाकारों ने मां कुलेश्वरी धाम में बांधा समां


कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर:  दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुल्डड़िया स्थित मां कुलेश्वरी धाम परिसर मे रविवार की देर शाम दो दिवसीय मां कुलेश्वरी महोत्सव 2019 का आगाज हुआ. इस दौरान वाद यंत्रों की खनखनाहट से मां कुलेश्वरी धाम भक्तिमय माहौल में गूंज उठा.कुलेश्वरी महोत्सव में  वाराणसी के घराने से आए संगीत डॉ विजय कपुर ने बेहतरीन संगीत का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. सूफी संगीत की प्रस्तुति माडंवी सिंह एव डॉ विधि सिंह ने दी. इस दौरान इनकी  प्रस्तुति में कार्यक्रम सभा बाधा गया और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर संगीत का आनंद लेते देखे. इसके अलावे आए हुए वाराणसी नगरी से अनेकों कलाकारों ने अपने बेहतर संगीत कला का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.


इसमें दूर-दराज से आए कलाकारों ने भक्ति संगीत सुनाकर समूचे पंडाल मे एक अनोखा माहौल बना दिया कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने संगीत भक्तिमय सुनकर भाव विभोर हुए. तथा निपुर्ण सम्राट मदन राय ने जब मंच पर पहुंचे तो सभी श्रोताओं ने हर हर महादेव का नारा लगाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मदन राय ने सभी श्रोताओं को हाथ जोड़कर प्रणाम किया एवं कहां की मां कुलेश्वरी के चरणों में संगीत प्रस्तुत करने का अवसर मिला है उनके भक्तिमय संगीत सुनकर श्रोता भाव विभोर होकर झूमने लगे.वहीं मांडवी सिंह ने अपना सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया इस बीच श्रोताओं से भरा हुआ पंडाल बिल्कुल शांति पूर्वक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत कला का रसपान करता रहा कार्यक्रम के अंत में आयोजकों के द्वारा सभी कलाकारों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.


कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए मुबारक अली की रिपोर्ट





No comments