Kaimur Top News: लोकसभा चुनाव के लिए 15 मई से वाहनों की जब्ती
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: लोकसभा चुनाव के लिए 15 मई से वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.वाहन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में 2361 वाहन के इस्तेमाल का आंकलन किया गया है. चुनाव में इस बार ट्रैक्टर को जब्त नहीं किया जाएगा.आवश्यकता पड़ने पर ही ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावे स्कूली वाहनों ट्रैक्टर, जीप, कमांडर, बोलेरो, इनोवा, मैक्सी, मिनी बस, सिटी राइड, 50 सीट से कम क्षमता वाली बस, मिनी ट्रक, आदि वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। कैमूर में अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा.चुनाव खत्म होने तक वाहनों को रखा जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग ने वाहनों का किराया भी निर्धारित कर दिया है.लोकसभा चुनाव में वाहन के किराए का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा.
Post a Comment