Kaimur Top News: यात्रियों से भरी बस एवं कंटेनर की हुई जोरदार टक्कर.....
कैमूर टॉप न्यूज, कैमूर :कैमूर जिले की दुर्गावती इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है .कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार के पास हाईवे पर रांची से वाराणसी के लिए यात्रियों से भरी बस जा रहे एक यात्री बस एवं कंटेनर की जबरदस्त टक्कर हो गई.जिसमें एक दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आई तथा बस चालक व खलासी गंभीर चोटे आई प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस रांची से वाराणसी की तरफ जा रही थी .कर्मनाशा बाजार के समीप जैसे ही यात्री बस पहुंची हाईवे पर भीषण जाम लगा हुआ था जाम को देखते हुए चालक ने जीटी रोड के उत्तर साइड कि तरफ निकलना चाहा उसी दौरान एक कंटेनर यूपी से मोहनिया बिहार की तरफ जा रही थी. जिसमें जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बस चालक व खलासी घायल हो गए तथा कंटेनर का चालक व खलासी गाड़ी खड़ी कर भाग निकले.
सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए यात्रियों से भरी बस रांची से सवारी भरकर वाराणसी के लिए जा रही थी. और एक कंटेनर यूपी से बिहार की तरफ जा रहा था .घटना उस समय घटी जब कर्मनाशा बाजार के पास जाम लगी हुई थी उसी दौरान बस चालक ने जीटी रोड के उत्तर साइड में क्रॉसिंग पार कर रहा था. उसी दौरान कंटेनर में जोरदार टक्कर हो गई घटना मे बस चालक व खलासी को गंभीर चोटे आई है वहीं एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटे आई घटना में बस एवं कंटेनर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए घटना के बाद चालक कंटेनर से कुदकर भाग निकला जीटी रोड पर टक्कर होते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और बस चालक व खलासी सहित घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया तथा घटना की सूचना एनएचआई और दुर्गावती पुलिस को दिया गया सूचना मिलते ही एनएचआई एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल चालक व खलासी को प्राथमिक स्वास्थ्य दुर्गावती मे भर्ती कराया गया. वहीं मामूली रूप से घायल यात्री स्थानीय अस्पतालों में इलाज करा कर अपने से दूसरा बस पकड़कर गंतव्य को रवाना हो गए.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से मुबारक अली की रिपोर्ट




Post a Comment