Kaimur Top News: जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के प्रधानाध्यापक निलंबित...
कैमूर टॉप न्यूज, कैमूर :जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के प्रिसिपल डॉ. अनिल कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.इनके स्थान पर विद्यालय के वाइस प्रिसिपल यूएन चौबे को प्राचार्य का प्रभार दिलाया गया है. यह कार्रवाई नवोदय विद्यालय पटना संभाग के सहायक आयुक्त दयाशंकर सिंह के द्वारा हुई है. उनके भेजे गए अनुशंसा पत्र पर आयुक्त ने मुहर लगा दिया है.इस कार्रवाई से नवोदय विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है.आप को बता दें कि दो दिन पूर्व पटना संभाग के डीसी दयाशंकर सिंह जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया पहुंचे थे.उस वक्त विद्यालय के प्रिसिपल डॉ. अनिल कुमार सिंह गायब मिले थे और विद्यालय की व्यवस्था काफी गड़बड़ मिली थी.
जिससे डीसी काफी असंतुष्ट दिखे.प्रिसिपल के गायब रहने की सूचना अक्सर उन्हें मिलती थी. शिक्षकों व छात्र छात्राओं से भी मिलकर अन्य सारी समस्याएं व जानकारी लिए थे. छात्रों ने भी डीसी को बताया था कि कई दिनों से प्रिसिपल गायब हैं. यह बात सुन डीसी भड़क गए. इसके पहले भी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिसिपल पर कई आरोप लगे थे. रामगढ़ थाना में सब्जी विक्रेता मैनेजर चौधरी से भी सब्जी का पैसा मांगने पर नहीं देने के मामले में मारपीट कर दिए थे. जिसपर रामगढ़ थाने में दुकानदार द्वारा प्रिसिपल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.बाद में प्रिसपल द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी.इस बावत पूछे जाने पर वाइस प्रिसपल यूएन चौबे ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया का प्रिंसिपल का प्रभार मुझे मिला है.डीसी विद्यालय में आए थे बच्चों से भी बातचीत किए.इसके अलावा मैं कुछ जानकारी नहीं दे सकता. इस बावत जब सहायक आयुक्त दयाशंकर सिंह से दूरभाष पर जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि चौरसिया के प्रिसिपल सस्पेंड हो गए हैं
.उनपर विभागीय कार्रवाई भी होगी और जानकारी विद्यालय से ले लीजिए.
Post a Comment