Kaimur Top News: समाज सेवा मे जुडे चॉद गांव के युवा देवानंद पाण्डेय
कैमूर टॉप न्यूज़,चाँद: लगातार समाज सेवा मे जुडे चॉद गांव के युवा देवानंद पाण्डेय .जो सामाज मे इक अपनी अलग ही पहचान बना रखे है.आप को बता दे कि पाण्डेय जी कुछ महीने पहले इक संस्था मे काम करते थे .जिसमे उन्होंने कई बच्चो को उनका घर ट्रेस कर उन्हे घर भेजने मे काफी मदद किया था.संस्था छोडने के बाद भी उन्होंने अपने काम को नही छोडा.बल्कि पूरे बिहार और उत्तर प्रदेश के होम मे जाकर बच्चो का घर ट्रेस कर उन्हे घर भेजने का प्लान कर रहे है.अभी फिलहाल वो उतर प्रदेश के दो होम कार्य कर रहे है.पांडेय जी कुछ दिन तक पत्रकारिता भी किये.बिहार मे वो नारायणी सेना के उपाध्यक्ष भी रहे तथा पुनःश्री राष्ट्रीय नारायणी सेना का अध्यक्ष बनाया गया.अन्तरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के महासचिव भी है.उनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्य को निष्पक्ष रूप से करने का है.कुछ वर्ष पहले से उनके गांव मे लगातार नाला जाम होने की समस्या पर उन्होंने प्रधानमंत्री को भी लेटर भेजा था जिसे सीधे जिलाधिकारी के पास भेजा गया था.



Super
ReplyDelete