Header Ads

टेंपो और ठेला पार्किंग विवाद में जमकर चली लाठी दर्जनों लोग घायल...



कैमूर टॉप न्यूज़ ,मोहनिया: मंगलवार की दोपहर टेंपो पार्क करने और ठेला लगाने के मामूली विवाद में कैमूर जिले के मोहनिया के चांदनी चौक पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिससे दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. अत्यधिक घायलों में मोहनिया के सोहेल तनवीर 25 साल,सोहराबुद्दीन राइन 25 साल, सतीश कुमार 30 साल,  स्टुअरगंज के अख्तर राइन 24 साल,अलीसर राईन 19 साल, और बरेज के जसमीदी राईन 50 साल,तुर्कवालिया के अरुण प्रसाद गुप्ता 35 साल, विनय कुमार गुप्ता 19 साल,सुधीर कुमार गुप्ता 38 साल,पंकज कुमार गुप्ता 18 साल,मोहित कुमार गुप्ता 18 साल,सुनील कुमार गुप्ता 38 साल बुरी तरह जख्मी हो गए. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से किसी ने भी अभी तक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. लेकिन कैमुर एसपी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वही मोहनिया जैसे शांत जगह में इस तरह की खुलेआम हिंसा को देख स्थानीय लोगों में काफी भय व्याप्त हो गया है. 

- कैमूर टॉप न्यूज के लिए मोहनिया से जेपी सोनी की रिपोर्ट


No comments