लड़की भगाने के आरोप में आरोपी के मां और बाप पेड़ में बांधकर पीटा ..
कैमूर टॉप न्यूज, रामगढ़: जिले से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जिसने कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. रामगढ़ थाना क्षेत्र के सराय गांव में एक युवती को भगाने की मामला सामने आया है. इस बात को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया. युवती के घरवालों ने आरोपी युवक के पिता मुन्नाराम व मां टेटरी देवी को पेड़ में बांधकर जम की पिटाई की. जानकारी के मुताबिक मुन्ना राम के पुत्र गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था. जिसकी कुछ दिनों के बाद शादी हो गई. परंतु प्रेम प्रसंग चलता रहा लड़की ससुराल से प्रेमी संग फरार हो गई. युवती के घरवालों का आरोप है कि मुन्ना राम के पुत्र ही मेरी पुत्री को भगा ले गया है तथा युवती के घर वाले आरोपी के मां-बाप को पेड़ से बांधकर पीटने लगे. जिसमें कि आरोपी के मां का एक हाथ टूट गया है. गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगों द्वारा समझाने बुझाने के बाद आरोपी के मां-बाप को छुड़ाया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिए तथा दोषी को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया. रामगढ़ थानाध्यक्ष (इंस्पेक्टर) नियाज अहमद ने बताया कि लड़की के पक्ष के गुड्डू राम धर्मेंद्र राम बीरबल राम सुदर्शन राम संजय राम अनिल राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.



Post a Comment