Header Ads

कैमूर वासियों पर चढा क्रिकेट का बुखार, कल होगा इंडिया पाकिस्तान का रोमांचक क्रिकेट मुकाबला...


कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया: जिले में क्रिकेट प्रेमियों पर भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच को लेकर काफी उत्साह है. इस दिन का सभी हिंदुस्तानी 5 सालों तक बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसके लिए खास तैयारियां भी करते हैं. कैमुर में भी सोशल मीडिया से लेकर टीवी अखबारों दीवारों सभी जगह इस मैच का उत्साह लोगों के सर चढ़कर देखा जा रहा है.  मैच का आनंद उठाने के दौरान  बिजली कटौती की समस्या से निजात पाने के लिए  कई जगह लोगों ने जनरेटर का भी व्यवस्था किया है. इंडिया पाकिस्तान मैच का आनंद तब और भी बढ़ जाता है. जब दिन रविवार का हो. क्योंकि इस दिन लोग वर्ल्ड कप मैच का आनंद लेने के साथ साथ रविवार के दिन पूर्ण आराम करने का प्लानिंग पहले से ही कर लेते हैं.  कल का रविवार और भी खास  हो जाएगा  क्योंकि एक बड़ी बात तो यह है कल फादर्स डे भी है और लोगों ने इसे बाप बेटे का मैच जैसा रंग देकर सोशल साइटों पर खूब खिल्लीयां उड़ाई हैं. हालांकि इस अवसर पर यह देखने में आता है कि इस दिन विद्युत विभाग भी काफी सजग और चौकन्ना रहते हैं.  लोगों का आक्रोष न झेलना पड़े इसके लिए खास तैयारी कर बिजली कटौती में काफी कमी की जाती है.  लेकिन क्रिकेट प्रेमी किसी भी प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं. कई जगह तो सिनेमा हॉल संचालक भी इस मैच को दर्शकों के सामने सबसे बड़े स्क्रीन पर पड़ोस कर काफी चांदी काटते हैं तो वही दूसरी तरफ कई छोटे बड़े व्यवसाई अपने प्रतिष्ठानों में टीवी स्क्रीन लगाकर बाहर से आने वाले दर्शकों का दिल खोलकर स्वागत करते हैं और उन्हें मैच का लुफ्त उठाने का मौका देते हैं. कुल मिलाकर रविवार का दिन लोगों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है. जिसकी बानगी दोपहर 3:00 बजे के बाद खुद ही देखने को मिल जाएगी. क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर के बाद जिले की सारी सड़कें सूनी हो जाएंगी. लोग अपने अपने घरों में अपने प्रतिष्ठानों में तो कोई थियेटरों की ओर इस जंग का आनंद लेने पहुंच जाएगा. मोहनिया के कई युवाओं का तो यहां तक कहना है कि इस बार का मैच इसलिए भी खास है. क्योंकि दोनों देशों की ओर से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा एक दूसरे पर काफी जबरदस्त छिटाकशी की गई है. एक दूसरे को नीचा दिखाने एक दूसरे की खिल्ली उड़ाने की आपाधापी में इस खूबसूरत मैच ने एक जंग का शक्ल अख्तियार कर लिया है तो वहीं कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना था कि पाकिस्तान का कई बार अपने देश के सैन्य अड्डों पर गुपचुप हमला करना,जवाब में बदले की भावना से भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक फिर एयर स्ट्राइक फिर लोकसभा चुनाव इन सबों की रस्साकशी ने इस मैच को और भी इंडिया पाकिस्तान वार की शक्ल दे दिया है .क्योंकि आज तक वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है. हालांकि ऐसे मैचों में दोनों देशों के खिलाड़ी ही काफी दबाव में होते हैं. लेकिन जो दबाव मे आकर भी अपनी प्रतिभा से समझौता नहीं करते वही खुलकर निखरते हैं. चाहे वह भारत के खिलाड़ी हो या पाकिस्तान के इसलिए हमें भी चाहिए कि इस मैच को एक मैच की तरह लेकर खुलकर आनंद उठाएं और दूसरों को भी आनंद लेने दे.


-कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए जेपी सोनी की रिपोर्ट..


1 comment:

  1. शांति नेत्रालय चैनपुर कैमूर good

    ReplyDelete