Kaimur Top News: "बेटे की मौत के बाद माँ ने भी तोड़ा दम, इलाके में पसरा मातम .."
कैमूर टॉप न्यूज़, दुर्गावती: थाना क्षेत्र के मरहियां मोड़ के पास हाईवे पर गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर में बेटे की मौत के बाद घायल मां की भी वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दूसरे बेटे की स्थिति नाजुक बताई जाती है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों द्वारा एचएच दो पर शव को रख चक्का जाम कर दिया था. चार घंटे बाद डीएसपी रघुनाथ सिंह के पहुचने के बाद लोगों को समझाने के बाद जाम हटा.
हाइवे पर जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक कोटसा गांव का 20 वर्षीय असदुल्लाह, घायल उसकी आयशा बीबी 50 वर्ष, दूसरा घायल बेटा साबिर 10 वर्ष बताया गया. जानकारी के अनुसार, मां व दो भाई चांद थाना के चन्ना गांव से शादी समारोह संपन्न होने के बाद बाइक से लौट रहे थे. इसी बीच मोहनिया से तेज रफ्तार से आ रही बालू लदी ओवरलोडेड ट्रक ने मरहिया मोड़ के पास बाइक सवार में टक्कर मार दी. इसमें मां व छोटा बेटा गिर गया और बड़ा बेटे को ट्रक ने रौंद दिया. इसके बाद ट्रक से चालक कूद कर फरार हो गया.
घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग काफी संख्या में जुट गए जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती लाया गया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच दो पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर घटनास्थल पर चार घण्टे तक जमे रहे. ग्रामीण घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. चार घण्टे बाद मोहनिया डीएसपी के पहुचने के बाद समझाने के बाद सड़क से हटे.
कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए मुबारक अली की रिपोर्ट...



Post a Comment