Header Ads

Kaimur Top News: दहेज लोभियों ने की विवाहिता की हत्या ..


कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: स्थानीय थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में 23 वर्षीय विवाहिता का गला घोटकर या जहर देकर हत्या करने का मामला  प्रकाश में आया है. सूचना के बाद दुर्गावती पुलिस भानपुर गांव पहुंची जहां से मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतका संतोषी देवी की मां पार्वती देवी  के द्वारा दहेज के लिए बेटी को जहर देकर या गला दबाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए दुर्गावती थाने में मृतका के पति सास ससुर एवं जेठानी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनरसिया गांव निवासी दया यादव ने अपनी पुत्री संतोषी देवी की शादी पांच वर्ष पहले 2014 में दुर्गावती थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी सुराहू यादव के पुत्र पिंटू यादव के साथ किया था. उन्होनें आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिनों बाद मेरा दामाद पिंटू यादव दहेज के लिए बेटी के साथ मारपीट तथा मानसिक रूप से बेटी को  प्रताड़ित करने लगा तथा दहेज के रूप मे दो लाख रूपए और दहेज न देने पर अंजाम बूरा होने की धमकी देता था. इस बात की जानकारी बेटी फोन से एवं मायके में आने पर बताती थी.  12 जून की सायं करीब 6:00 बजे मेरी दूसरी बेटी इंदु के मोबाइल पर फोन आया कि संतोषी जहर खाकर बेड पर पड़ी हुई है. उसके बाद इंदु ने इसकी जानकारी हम लोगों को दी. सूचना पाकर हम लोग 13 जून की सुबह भानपुर गांव पहुंचे तो देखा कि बेटी की मौत हो गई है. जिसकी जानकारी मायके वालों द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर डीएसपी रघुनाथ सिंह एवं दुर्गावती पुलिस भानपुर गांव पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने के दौरान मृतका के शव को गांव से बाहर रखकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही थी तभी पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इस मामले में मृतका की मां द्वारा सास ससुर दामाद एवं जेठानी के खिलाफ  बेटी को जहर या गला दबाकर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है .पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं.

इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुहैल अहमद ने बताया कि भानपुर निवासी विवाहिता संतोषी की मौत हुई है. शव को कब्जे मे कर  पोस्टमार्टम हेतु भभुआ भेज दिया गया है . मृतका के मां के द्वारा बेटी को  जहर देकर या गला दबाकर मार डालने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल जाएगा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

-कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए मुबारक अली की रिपोर्ट


No comments