Header Ads

दबंगों ने मुख्यमंत्री के निश्चय पर फेरा पानी, नल के जल से अनुसूचित बस्ती के लोगों को किया वंचित ..


- कैमूर से अभिषेक राज की रिपोर्ट


कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ(कैमूर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी नल जल योजना को लेकर जहां तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं वहीं, धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. मुख्यमंत्री का कहना है कि, नल जल योजना के तहत सबसे पहले अनुसूचित बस्ती के लोगों को आच्छादित किया जाना है लेकिन, भभुआ में स्थिति कुछ और ही है. यहां मरिचांव गाँव में अनुसूचित जाति के लोग ही इस अधिकार से वंचित हो रहे हैं. उनका आरोप है कि स्थानीय दबंग अपने घरों के सामने नल लगाना चाह रहे हैं. इसलिए वह अनुसूचित बस्ती की तरफ नल का कनेक्शन ही नहीं होने दे रहे.


मामले को लेकर अंचलाधिकारी से शिकायत की गई और जब वह विवाद सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे तो दबंग रजिस्टर लेकर भी भाग गए बाद में अपनी व्यथा सुनाने अनुसूचित जाति के सभी लोग स्थानीय वार्ड सदस्य के साथ अनुसूचित जाति जनजाति थाना पर पहुंचे तथा न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या छह में नल जल योजना के अंतर्गत वाटर सप्लाई का कनेक्शन किया जाना था लेकिन, कनेक्शन नहीं हो पा रहा है. डीएम के आदेश पर गांव में अंचलाधिकारी भी गए थे वहां कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में उन्होंने दबंगों की शिकायत स्थानीय थाने में की है.


No comments