हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढा पुलिस के हत्थे ..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ (कैमूर): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नाटी गांव में 26 दिसंबर 2019 को एक विवाहिता को हत्या कर शव जलाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त को जेल भेजने का प्रक्रिया जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति चैनपुर थाना क्षेत्र के नाटी गांव निवासी इंद्रजीत बिन्द का पुत्र धनंजय बिन्द है.
पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के नाटी गांव में रामपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्र बिंद के पुत्री डिंपल कुमारी की शादी चैनपुर थाना क्षेत्र के नाटी गांव के इन्द्र्जीत बिंद के पुत्र धनंजय बिन्द से हुई थी. 26 दिसंबर 2019 को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी थी. बाद में शव को छिपाकर बिना पोस्टमार्टम किए, बिना मृतका के मायके वाले को बताए हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. इस मामले में चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दर्ज प्राथमिक में अमरजीत कुमार, हीरावती देवी, सुनील बिन्द, धनराज बिन्द पर नाम दर्ज एफआइआर दर्ज किया गया था. घटना के बाद सभी लोग फरार थे. मुख्य आरोपी धनराज बिंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आगे भी पुलिस छापामारी करने में जुटी है. जल्द से जल्द फरार आरोपियों को दबोच लिया जाएगा.



Post a Comment