बिहार विधान सभा चुनाव के लेकर गांव की चौपालों पर होने लगी है चुनावी चर्चाएं ..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ (कैमूर):बिहार विधानसभा चुनावी बिगुल बजने से पहले विभिन्न दलों के नेताओं की गांव में आवाजाही शुरू हो गई है. कई संभावित प्रत्याशी भी गांव का चक्कर लगाने शुरू कर चुके हैं. कोई सदस्यता अभियान को लेकर तो, कोई बूथ कमेटी और कोई नेता अन्य कार्यक्रम के बहाने गांव में पहुंच रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है .वंचित व 18 वर्षीय उम्र पूरी कर लेने वाले का नाम मतदान सूची में जोड़ने के लिए लिंग, नाम, पता, फोटो में सुधार कराने दो जगह पर सूची में शामिल नाम को एक जगह से हटाने के लिए बूथ पर कैंप लगाया जा रहा है. इन सारी गतिविधियों से गांव में विधानसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है. शहर एवं बाजारों की चाय की दुकानों पर बाजार में चुनाव की चर्चा होने लगी है. घर खेत के काम से निपटारा होने के बाद गांव की चौपालों पर भी चुनावी बातें की जाने लगी हैं. किसान, मजदूर व्यवसाई व विभिन्न रोजगार से जुड़े लोग भी कार्यस्थल पर चुनावी चर्चा सुनते जा रहे हैं.इस दौरान समस्याओं और मुद्दों पर भी बात हो रही है .



Post a Comment