Header Ads

नल जल योजना का लाभ पाने के लिए ग्रामीण लड़ रहे जंग ..



कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ(कैमूर): जिले मे जल नल योजना के लिए ग्रामीण जंग लड रहे है. वह पानी की समस्या को लेकर तकरीबन 15 दिन से अधिकारियों के पास गुहार लगा रहे है. उनका कहना है कि गाँव के दबंग कार्य को रुकवा कर अपने बस्ती में लगाना चाहते है .मामला भभुआ प्रखंड के मरीचाँव गाँव है.

रविवार को फिर एक बार महादलित बस्ती के दर्जनो लोग भभुआ थाना पहुँच कर हंगामा किया. ऐसे में माना जा रहा है कि समय रहते प्रशासन का नींद नही खुली तो, गाँव में पानी के लिए बडी घटना होने से कोई रोक नही सकता.

अब देखना होगा कि प्रशासन कब महादलित बस्ती में पानी की समुचित व्यावस्था करती है और कब जरूरतमंदों नल जल योजना का लाभ मिलेगा?


No comments