Header Ads

स्कॉर्पियो नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर किया बेघर ..



कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ (कैमूर): एक तरफ देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ बिहार सरकार बिहार को दहेज मुक्त बनाने का नारा दे रहे है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना साकार कैसे साकार होगा जब दहेज की बलि बेदी पर बेटियों की कुर्बानी होगी?

ऐसा ही एक मामला कैमूर जिले से आया है जहां की स्कॉर्पियो नहीं देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. दरअसल, भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी नारद सिंह के पुत्री श्वेता कुमारी के ससुराल वालों ने दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी का मांग कर रहे थे. मायके वालों ने जब वाहन नहीं दिया तो विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया.

मामले को लेकर भभुआ महिला ने थाने में यूपी के मिर्जापुर जिला अंतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र के घरवाह गांव निवासी अपने पति संतोष कुमार सिंह के अलावा सत्येंद्र कुमार सिंह, श्रीनिवास सिंह, इंद्रावती देवी, नेहा राय समेत पांच लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.

विवाहिता श्वेता कुमारी ने बताया कि उनकी शादी उनके पिता द्वारा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 19 अप्रैल 2018 को मिर्जापुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत घरवाह निवासी संतोष कुमार सिंह के साथ की गई. शादी के दौरान उनके पिता द्वारा ससुराल के लोगों को 22 भर का सोने की चेन और एक हीरे की अंगूठी दी गई. इसके अलावा उपहार स्वरूप उनके पिता द्वारा नगदी भी दिया गया था. श्वेता सिंह ने बताया कि ससुराल वालों ने उनको कुछ दिनों तक बेहतर व्यवहार किया पर बाद में पति - संतोष कुमार सिंह, सास इंद्रावती देवी, ससुर श्रीनिवास सिंह तथा देवर शैलेश कुमार सिंह बोले कि तुम्हारे पिताजी के पास बहुत पैसा है. उनसे एक स्कॉर्पियो मांगो जिससे तुम्हारे पति को कॉलेज जाने आने जाने में सुविधा होगी. इस पर विवाहिता ने कहा कि मेरे पिताजी ने शादी में बहुत ज्यादा खर्च किया है. अब वह कुछ भी मांगना संभव नहीं. उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर उनके ससुराल वालों ने हमेशा प्रताड़ित करने लगे. कुछ दिन के बाद उनके मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.


No comments