लड़कियों की खरीद बिक्री करने वाले गैंग के 11 सदस्य गिरफ्तार ..
- 3 लाख रुपयों के लिए अपनी पत्नी को बेचने आया था पति
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: पुलिस ने लड़कियों की खरीद बिक्री करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. साथ ही इसके 11 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि यह गैंग जिले में सक्रिय था तथा गैंग के सदस्य लड़कियों को बहला-फुसलाकर देश के दूसरे हिस्सों में झूठी शादी के नाम पर बेच दिया करते थे. इस संदर्भ में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गैंग के सदस्यों के रूप में 3 महिलाओं सहित कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से 20 हज़ार रुपये नगद एक कार तथा 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में कैमूर जिले के विभिन्न गांवों के अलावा वाराणसी राजस्थान जयपुर आदि के लोग भी शामिल है.
गिरफ्तार लोगों में जयपुर के कोतवाली थाना के बड़ागांव निवासी मंजू देवी, जितेंद्र सिंह, बीकानेर जिला के खाजूवाला गांव के इन्द्रराज व मुखराँव, हनुतिया गांव के बालूराम, रेंगस गाँव के चुन्नीलाल, वाराणसी के चौबेपुर थाने के खेतलपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव, कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव की निवासी मुन्नी देवी, बेलांव थाना के अकोढ़ी गांव की निवासी सुनीता देवी, दुर्गावती थाना क्षेत्र के छाँव गांव के निवासी पिंटू राम, व बेला थाना क्षेत्र के राजा के अकोढ़ी गांव के आजाद दीक्षित शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आजाद दीक्षित ने अपनी पत्नी को ही तीन लाख रुपये में बेचने का मन बनाया था, जिसके लिए वो यहां पहुंचा था लेकिन, पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए उसकी पत्नी को तस्करों के जाल से बचा लिया.
उन्होंने बताया कि, पुलिस को कुदरा ब्लॉक के समीप कुछ संदिग्ध लोगों के खड़े होने की सूचना मिली जिस पर तुरंत कुदरा थानाध्यक्ष ने मौके पर छापेमारी की पुलिस के पहुंचने पर एक महिला को सिगरेट पीते हुए देखा गया. थानाध्यक्ष ने मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में मौजूद लोगों ने एक पर्ची दिखाई जो कि गायत्री अनाथालय फाउंडेशन की पर्ची थी. पूछताछ करने पर महिलाओं ने बताया कि उनका नाम सुनीता तथा और पूजा बताया पूजा ने बताया कि उसे 3 लाख में बेचने के लिए लाया गया है. थानाध्यक्ष ने वहां मौजूद सभी लोगों से पूछताछ शुरू की जिस पर सभी ने अपना अपना नाम पता बताया. तलाशी के दौरान उनके पास से 20 हज़ार रुपये नगद एक कार व 11 मोबाइल फोन बरामद हुए.
इस दौरान यह भी मालूम चला कि राजस्थानी महिला मंजू देवी द्वारा गायत्री अनाथालय फाउंडेशन की आड़ में लड़कियों की खरीद बिक्री की जाती है. उन्हें ऊंचे दामों पर हरियाणा राजस्थान पंजाब आदि में झूठी शादी कराने के नाम पर बेच दिया जाता है. बताया जा रहा है कि पूजा देवी का पति आजाद दीक्षित पत्नी को घुमाने का बहाना कर कुदरा लेकर आया था वही वह मुन्नी के माध्यम से उसे तीन लाख रुपये में मंजू देवी को बेच रहा था. एसपी ने बताया कि बरामद गाड़ी खेतलपुर के अजय कुमार यादव की पत्नी के नाम से है. वहीं, मुन्नी देवी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. मोहनिया में हेरोइन तस्करी के मामले में वह जेल यात्रा भी कर चुकी है.



Post a Comment