मुखिया प्रत्याशी प्रदीप कुशवाहा पहल पर नाले निर्माण कार्य हुआ शुरु ..
कैमूर टॉप न्यूज़,रामगढ (कैमूर): जिले के रामगढ पंचायत के किशुनपुरा गाँव मे कई वर्षो से पड़े नाले ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन चुका था वहीं ग्रामीणों ने कई बार वर्तमान मुखिया वार्ड एवं कई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से गुहार लगा लगाई. लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जब इसकी जानकारी भावी मुखिया प्रत्याशी प्रदीप कुशवाहा को हुई तो उन्होंने अपनी पहल से पक्के नाले का निर्माण कार्य शुरू करा दिया. जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई थी हमारे भावी मुखिया प्रदीप कुशवाहा के पहल पर हमारे गांव की नाली का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है तो ग्रामीणों का उत्साह काफी बढ़ गया है.
आपको बता दे कि, किशुनपुरा गाँव के मध्य भाग में गड्ढा है. जिसमें गाव के अधिकांश घरो का पानी बहता है. इस गड्ढे के पानी के निकास की कोई व्यवस्था नही थी, परंतु भावी मुखिया प्रदीप कुशवाहा के पहल पर ग्रामीणों के बीच पक्के नाले को लेकर बन खुशी की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि अब हमें हम लोगों को गंदे नाले के पानी से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा हम लोग अब सुकून का जिंदगी काटने लगेंगे.
ग्रामीणों ने बताया कि इस गंदे नाली का पानी को लेकर हम लोगों ने कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार और अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार से गुहार लगाई थी लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी लेकिन मुखिया प्रत्याशी प्रदीप कुशवाहा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक अदालत में लिखित गुहार लगाई और अंततः पीएचडी विभाग द्वारा नाली बनाने का कार्य स्वीकृत हो गया.
रिपोर्ट: अभिषेक राज



Post a Comment