चुनावी सभा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने गिनाए सरकार के कार्य ..
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ़: अपनी चुनावी सभा के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए कई तरह के वायदे किए तथा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि नितीश कुमार की अगुआई वाली बिहार सरकार जो कि डबल इंजन की सरकार कहीं जाती है, विकास के रास्ते पर बिहार को लेकर जा रही है ऐसे में सरकार को पुनः लाने की आवश्यकता है. ताकि विकास की गति कम ना हो. उन्होंने कहा कि जो सरकार में अहम भूमिका निभाया. 23 साल तक यहां शासन किया उसके सामने 5 साल के इस कार्यकाल में विधायक के माध्यम से जो कार्य हुआ वह सराहनीय है. बुढ़ापे में कार्यकर्ता को टिकट न दे कर पुत्र मोह में आकर अपने क्षेत्र से अपने ही पुत्र को चुनावी मैदान में उतार दिए. एक जमाना था कि, राजा का बेटा राजा होता था, अब जमाना नहीं रहा राजा पैदा अब ईवीएम के माध्यम से होंगे.
स्थानीय विधायक के कार्य का सराहनीय करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन पर लगातार क्षेत्र के लोगों को का समस्याओं को दूर करने वाले विधायक को पुनः जिताने की अपील उपमुख्यमंत्री ने की.
स्थानीय हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा बिहार के हर घर के लोगों को बिजली एवं पानी उपलब्ध कराया गया. इसमें स्थानीय विधायक की अहम भूमिका रही, क्षेत्र में लगातार बिजली मिल रही है. आने वाले दिनों में अगले 2 साल के अंदर के हर किसान को सस्ते दर पर कृषि के लिए किसान भाइयों को बिजली उपलब्ध करा दिया जाएगा. अब तक रोहतास जिले में 12 हज़ार किसानों के खेती के लिए कनेक्शन मिल चुका है और मैं वादा करता हूं कि, अगले 2 साल के अंदर रोहतास और बिहार का एक भी किसान नहीं बचेगा जो कि पटवन के लिए बिजली का व्यवस्था कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आते हैं दर्जनों पार्टी मैदान में उतर जाते हैं और लोगों को हमदर्दी दिखाने में जुट जाते हैं. वही विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि हम ऐसे प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने आए हैं जो 5 साल लगातार चुनाव मान कार्य क्षेत्रों में कार्य करेंगे.
- अभिषेक राज की रिपोर्ट




Post a Comment