तीन माह पहले हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार ..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ (कैमूर):जिला के रामगढ़ थाना अंतर्गत 3 माह पूर्व पिस्टल दिखाकर अज्ञात अपराधियों द्वारा, एक व्यक्ति का कैमरा और मोबाइल तथा बीस हजार रुपए लूट लिया गया था जिसका खुलासा करते हुए कैमुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जेल भेज दिया.आपको बता दें कि 3 माह पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव से गुजरने वाली एसएच 14 से निकलने वाली नहर के रास्ते कठवाँ पुल के पास से, हरगोविंद उर्फ गोलू अग्रवाल नामक व्यक्ति का कैमरा मोबाइल में एक बैग जिसमें बीस हजार रुपये था, जिसे अज्ञात बदमाशों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर छीन लिया गया था.जिसका रिपोर्ट रामगढ़ थाना में गोलु अग्रवाल ने दर्ज कराई था जिसमें बताया गया था कि अज्ञात अपराधी श्रवण कुमार जोकि सूरजपुरा का रहने वाला घटना को अंजाम दिया है जो केलवा गिरोह का सदस्य है.
लेकिन, पुलिस के अनुसंधान में इसकी संलिप्तता नहीं पाई गई, अनुसंधान में स्थानिय श्रोत से यह बात सामने आई,की रंजीत कुमार सिंह, चंदन गिरी,एवं बंटी पासवान ने घटना को अंजाम दिया है, जिसके मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने पता लगाया कि घटना को अंजाम देने के बाद किस दिशा में भागा है.जिसके बाद कैमुर एस पी दिलनवाज अहमद के आदेश पर रामगढ़ थानाध्यक्ष ने चंदन गिरी और बंटी पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया,पुलिस के पुछ-ताछ उन दिनों ने यह स्वीकार किया और बताया कि, रंजीत सिंह गोलु अग्रवाल से फोटो शूट कराया था, जिसका पैसा दोस्तो के सामने मांगने पर,अपना अपमान समझकर ,प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया था.



Post a Comment