Header Ads

ट्रक की चपेट में आकर खिलौना विक्रेता की मौत ..


कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ़: जिले के मां मुंडेश्वरी धाम के समीप मुंडेश्वरी गेट पर खिलौने बेच रहे कामेश्वर गोसाई नामक एक 48 वर्षीय व्यक्ति की ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बाद में लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे कि तकरीबन 4 घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। बाद में अंचलाधिकारी के पहुंचने का था मुआवजा देने की बात कहने पर जाम हटाया गया।

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक कामेश्वर गोसाईं मोहनिया में ही किराए के मकान में रहते थे।  वह परिवार का भरण पोषण खिलौना बेचकर करते थे। मंगलवार को वह खिलौने लेकर मुंडेश्वरी गेट में खड़े थे। तभी सासाराम की तरफ से आ रही एक ट्रक भभुआ जाने के लिए मुंडेश्वरी गेट में घुसी। इसी क्रम में पुल में खड़े कामेश्वर गोसाईं ट्रक की चपेट में आ गए। सड़क पर गिरने के बाद ट्रक उनके सिर को कुचल दिया तथा चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना के  गुस्साए लोगों ने एक घंटे तक चांदनी चौक को जाम कर दिया बाद में मौके मोहनिया थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे पर भीड़ ने जाम हटाने से मना कर दिया। आंदोलकारी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में मोहनिया के सीओ राजीव कुमार ने कामेश्वर गोसाई के स्वजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। बाद में मोहनिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।


No comments