बड़ी खबर: जहरीली शराब के आठ शिकार, तीन ने गंवाई जान, दो की हालत नाजुक ..
अभिषेक राज की रिपोर्ट
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ(कैमूर): जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है ,जहां की जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है।जब की दो की स्थिति नाजुक को देखते हुए हो बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.वहीं 3 अभी फिलहाल भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। शराब पीने से हुई मौत से राज्य में शराबबंदी के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है।
अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों में से एक व्यक्ति ने बताया की जिन लोगों की मौत हुई है. उनमे 2 लोग कूड़ासन के रहने वाले थे। वही इलाज करा रहे एक दूसरे व्यक्ति ने बताया की शेखपुरा से भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीँ भभुआ थाना ने भी 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है।
मृतकों की पहचान :
चन्द्रिका पासवान , उम्र लगभग 32 वर्ष, शेखपुरा निवासी
लालू बिन्द ,पिता : नगीना बिंद उम्र लगभग 32 वर्ष, कूड़ासन निवासी, रामकेसी कहार , उम्र लगभग 50 वर्ष, कूड़ासन निवासी। शराब पीने से हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर कुडासन गांव में राजनीतिक नेताओं का आना जाना भी लगा हुआ है। कैमूर जिला बिहार उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में से एक है। जिसकी वजह से जिला में शराब की तस्करी आए दिन देखने को मिलती है। परंतु इस घटना ने आज लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया हैं। ऐसे में सुशासन बाबू पर सवाल उठता है कि क्या पूरे बिहार में एक तरफ सुशासन बाबू शराबबंदी के दावा करते हैं। लेकिन यह तो सुशासन बाबू को दवा बिलकुल तरह नाकाम दिख रही है। ऐसे में कैमूर पुलिस प्रशासन कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल सूचना मिलते हैं डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी राकेश कुमार ने अपने पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है। वही इस मामले पर जिले की कोई आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं फिर हाल पुलिस अभी हर एक पल ऊपर जांच कर रही है।




Post a Comment