शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने महिला तस्कर को भेजा जेल..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ :गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर थाना क्षेत्र के सतैना गांव से देसी व अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला तस्कर को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार महिला तस्कर सतैना गांव निवासी सकीना है. इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सतैना गांव में एक महिला के द्वारा शराब की कारोबारी की जा रही है.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला कारोबारी को देसी शराब व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.वही गिरफ्तार महिला को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय हिरासत भेज दिया गया.

Post a Comment