दो साईकिल छीनकर भागे चोर,जांच में जुटी दुर्गावती पुलिस ..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : थाना क्षेत्र के चिपली गांव के पास एक मजदूर से बदमाशों ने दो साईकिल छीन कर भाग निकले। घटना के बाद मजदूर के द्वारा शोरगुल किया गया शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन तब तक चोर साइकिल लेकर फरार हो गए। मजदूर मुगेंर जिले के थाना मुगेर गांव कुतुलूपुर निवासी कारे लाल यादव बताया जाता है। मजदूर कारे लाल चिपली स्थित फ्लावर मिल में काम करता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव स्थित फ्लावर मिल मे कारेलाल यादव काम करता है । फ्लावर मिल मे कार्यरत प्रवीण ने बताया कि अपने साथी के साथ साईकिल से लौट रहा था अभी कारे लाल जीटी रोड और चिपली गांव के बीच मे ही पहुंचा था कि घात लगाए चार पांच की संख्या मे शामिल बदमाशों ने दो साईकिल छीन कर भाग निकले। घटना के बाद कारेलाल ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग वहां पर जुट गए और घटना की जानकारी दुर्गावती पुलिस को दी गई। सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में तहकीकात की। थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दो साईकिल ले जाने की जानकारी मिली है।उसको खोजवाया जा रहा है.
- दुर्गावती से पिंटू तिवारी

Post a Comment