Header Ads

हड़ताल: तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया हड़ताल..

कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : जिले के मोहनिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है .जहां कि मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के समीप स्थित स्पायरो इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत ट्रक ,मशीनरी के ड्राइवर व मजदूरों ने पिछले तीन माह से मजदूरी भुगतान नहीं होने से अपने कार्य को छोड़  हड़ताल किए है।
बता दे कि मुठानी के समीप स्थित स्पायरो इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत ट्रक ,मशीनरी के ड्राइवर व मजदूरों ने पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं होने की कारण हड़ताल किया है। वहीं हड़ताल कर रहे मजदूर ने बताया कि पिछले 3 महीनों से हम लोग का वेतन नहीं मिल रहा है ,और बार-बार कहने पर भी कंपनी की तरफ से कोई सुनवाई नहीं होती है।तीन बार से आश्वासन मिला है, कि आप को वेतन टाइम पर दिया जाएगा। किंतु, बार-बार आश्वासन देने पर भी कंपनी ने हम लोग को वेतन नहीं दिया। हालांकि हमसे कहा गया था कि इसी 15 को आपको वेतन मिल जाएगा. परंतु, अभी तक हमें वेतन नहीं मिला है। इसलिए आज हम लोग हड़ताल पर हैं ।और जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक हम लोग हड़ताल पर रहेंगे.
इधर, स्पायरो इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी श्री निवास ने बताया कि बुधवार तक सैलरी आ जाएगा। मैंने यहां से बिल बनाकर भेज दिया है। और सभी मजदूरों को जल्द से जल्द उनकी सैलरी मिल जाएगी.

- कैमूर से अभिषेक राज

No comments