Header Ads

कैमूर में अब चोर की निशाना मंदिरों की ओर..

कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से इस वक्त की बडी खबर  आ रही है। जहां कि मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव में निर्माणाधीन काली माता मंदिर परिसर से लगभग 1 लाख के सामान ले उड़े चोर.
मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के  बेलौड़ी गांव में निर्माणाधीन काली माता मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग एक लाख का सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गए हैं. सुबह के उक्त काली माता मंदिर के पुजारी जैसे ही सुबह पूजा करने आए तो देखा कि मंदिर परिसर के निर्माण के  सामान की चोरी हो गई है .जिसकी कीमत स्थानीय लोगों द्वारा लगभग एक लाख की बताई जा रही है.गांव के लोगों का कहना है कि चोरों ने इस चोरी को अंजाम रात के अंधेरे में दिया है और सारा मंदिर में लगने वाला सामान लेकर भाग गए हैं।
वहीं लोगों द्वारा मोहनिया थाने को सूचना दी गई.जहां मौके पर  मोहनिया पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

- कैमूर से अभिषेक राज 

No comments