कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ओवरब्रिज की मांग को लेकर एक दिवसीय किया धरना प्रदर्शन..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : प्रखंड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि रेलवे का जब से निर्माण हुआ है तब से कर्मनाशा बाजार के उत्तर तरफ के दर्जनों गांव के लोग कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ रेलवे लाइन पार करके कर्मनाशा बाजार में आते जाते रहे हैं। लेकिन रेलवे के द्वारा जब घेराबंदी की जा रही है तो लोगों को आने जाने का कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है जिसे लेकर लोगों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों को पत्र दिया गया लेकिन किसी के द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसकी वजह से आज तक वहां पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया जा सका । जिसे लेकर आक्रोशित लोगों के द्वारा शुक्रवार को कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया जाएगा हम लोग अपना धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रखेंगे।
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment