हादसा : स्नान करने के दौरान तालाब में डूबा किशोर, मौत,मचा कोहराम..
कैमूर टॉप न्यूज,मोहनिया : तालाब में स्नान के दौरान डूबकर एक किशोर की मौत हो गया.गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया.घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनि कला गांव की है.पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.मृतक किशोर बघिनी कला गांव निवासी बालेश्वर मुसहर का 14 वर्षीय पुत्र रितेश मुसहर बताया जा रहा है.घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर रितेश अपने गांव के ही तालाब में दोस्तों के साथ नहाने गया हुआ था. एक घंटे बाद किशोर जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। इसी क्रम में गांव के कुछ युवकों ने बताया कि रितेश तालाब में नहाने गया हुआ था इसकी जानकारी मिलते ही परिजन और गांव के लोगों ने तालाब किनारे जाकर देखा तो युवक का कपड़ा तालाब किनारे पड़ा हुआ था.ग्रामीणों ने तालाब में डुबकी लगाकर युवक के शव की खोजबीन करने में काफी प्रयास किए लेकिन फिर भी युवक का शव नहीं मिला. इसकी जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई.सूचना पर मोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई.घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों एवं ग्रामीणों की मदद से मंगलवार को तालाब से उक्त किशोर का शव बरामद हुआ वहीं पर शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पतल भेज दिया. इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
रिपोर्ट-मुबारक अली

Post a Comment