चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित गिरफ्तार..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के गोरार गांव से दुर्गावती पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार युवक दुर्गावती थाना क्षेत्र के गोरार गांव निवासी मुसाफिर राम का पुत्र दीपक राम बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दुर्गावती थाना क्षेत्र के गोरार गांव में एक युवक के यहां चोरी की बाइक खड़ी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा युवक के दरवाजे पर से खड़ी बाइक को बरामद कर लिया गया। इसके बाद पुलिस के द्वारा दीपक राम से बाइक का दस्तावेज मांगा गया तो वह दिखाने में असमर्थता जाहिर किया.जिसके बाद युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार युवक का मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस अभिरक्षा में भभुआ भेज दिया गया.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment