शराब पीना पड़ा महंगा,तीन गिरफ्तार..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : थाने के यूपी बिहार की सीमा से शराब के नशे मे तीन लोगों को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार व्यक्ति आलोक कुमार पिता भरत राम एवं राजा बाबू यादव पिता बुझारत यादव दोनों ग्राम बरूड़ी थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी हैं.वही कलपू चौधरी पिता स्वर्गीय भागीरथ चौधरी ग्राम दहला बाजार दुर्गावती के बताए जा रहे हैं. तीनों लोगों को मेडिकल जांच के बाद पुलिस के द्वारा भभुआ भेज दिया गया.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment