विद्यालय की अभाव में खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : सूबे के मुखिया एक तरफ शिक्षा को लेकर हाईटेक करने की बात कहते हैं,तो दूसरी तरफ शिक्षा को लेकर धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता है।एक ऐसा ही मामला कैमूर जिले से आ रही है जहां की विद्यालय नहीं होने के वजह से दलित बस्ती के लोग जिला मुख्यालय आवेदन देकर डीएम से की विद्यालय की मांग, यह मामला सोनहन थाना क्षेत्र हरला टांड़ की है। जो शिक्षा के अभाव में कोसों दूर पढ़ने जाते हैं छात्र छात्राओं को विद्यालय नहीं होने से भविष्य अंधकार में है।जबकि 2006 में विद्यालय का निर्माण कराया गया था।जो अधूरा कार्य कर कर छोड़ दिया गया। इसके अभाव से जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को आवेदन देकर विद्यालय का मांग की गया किया गया। विद्यालय को लेकर स्थानीय ग्रामीण जिला में चार बार आवेदन दिया गया। अभी तक सुनवाई नहीं हुआ इसके वजह से पांचवी बार आवेदन दिया गया। जबकि वहां सरकारी जमीन 130 डिसमिल आवतित हैं। जबकि विद्यालय में 200 बच्चे हैं अधूरा कार्य होने की वजह से दलित बस्ती के विद्यालय कोसों दूर जाते रहते हैं लगभग 17 वर्ष हो चुका अभी तक बच्चों का शिक्षा भविष्यअंधकार में है। विद्यालय को लेकर डीएम को आवेदन सौंपा गया जिलाधिकारी ग्रामीणों को संभावना देते हुए कहा जल्द ही विद्यालय का कार्य कराया जाएगा विद्यालय के लिए पटना मुख्यालय आमंत्रित राशि प्राप्त होगा तो कार्य करवाया जाएगा.
रिपोर्ट - सतेंद्र शर्मा

Post a Comment