शराब के साथ दो व नशे की हालत में दो गिरफ्तार..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम दहला मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग दो मोटरसाइकिल पर सवार दो धंधेबाजों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वही दोनों के पास से अलग-अलग दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।
गिरफ्तार दोनों धंधेबाजो में पहला प्रदीप गुप्ता, पिता बनवारी गुप्ता गांव तेजोपुर एवं दूसरा राजेश कुमार, पिता नंदू चौधरी गांव मानिकपुरसानी दोनों थाना सैयदराजा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रदीप गुप्ता के पास से 200ml का 45 पीस देशी शराब व काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP 67 J 7731को जप्त किया है जबकि राजेश कुमार के पास से 180 ml का अंग्रेजी शराब 8pm 31 पीस व 45 पीस देशी शराब के साथ सफेद रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP 67 U 4864 को जप्त किया है। इस प्रकार से दोनों के पास से बरामद किया गया कुल शराब की मात्रा 23.580 लीटर है। गुरुवार की सुबह शराब सेवन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नशे में गिरफ्तार युवक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी स्वर्गीय राधेश्याम राम का पुत्र नीतीश कुमार व चिपली गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी स्वर्गीय सुख राम राम का पुत्र दिनेश प्रसाद के रूप में हुई है।
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment