निकाय चुनाव : रामगढ़ बजार में निकाला गया फ्लैग मार्च...
कैमूर टॉप न्यूज़,रामगढ़: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग से निर्भीक होकर मतदान करने हेतु शुक्रवार को अर्धसैनिक बलों द्वारा रामगढ़ क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला.मोहनिया एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने नगर पंचायत क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान रामगढ़ बाजार सहित अन्य जगहों पर पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.
इस संबंध में एसडीपीओ फैज अहमद खान ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से निर्भीक होकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए फ्लैग मार्च किया गया. मौके पर थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव,मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार,अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी, बीडीओ बलवंत कुमार सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment