भभुआ सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से मरीज परेशान..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : जिले से बड़ी खबर है कि भभुआ सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से मरीज परेशान दिख रहे है वही इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है इसके बारे में सरकार और विभाग को पत्र भी लिखकर सूचना दिया गया है जिसके बाद आदेश आने पर दो शिफ्ट में ओपीडी संचालन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है.
इस पर जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है इसको लेकर आवेदन पत्र देकर सरकार और विभाग को सूचना दे दिया गया है जहाँ से निर्देश प्राप्त हुआ है कि जल्द ही डॉक्टरों की संख्या सदर अस्पताल में बढ़ाया जाएगा. फिलहाल जितने भी डॉक्टर उपलब्ध हैं उनके द्वारा ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के ओपीडी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था अभी नहीं है,जोकि पहले अल्ट्रासाउंड ओपीडी में उपलब्ध था जो खराब हो जाने के कारण उसको बंद कर दिया गया है इसको लेकर भी सरकार एंव विभाग को सूचना दिया गया है अगर वहाँ से कोई सूचना या आदेश आता है तो फिर से अल्ट्रासाउंड को लगवाकर सेवा सुरु कर दिया जाएगा,फिलहाल जो महिला डॉक्टर है वो महिलाओं का बाहर से अल्ट्रासाउंड कराकर रिपोर देख कर इलाज करती हैं.
- कैमूर से अभिषेक राज

Post a Comment