सात वर्षो से फरार आरोपीत के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : पशु तस्करी में 7 साल से फरार चल रहे आरोपित के घर आज बुधवार की शाम झारखंड पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी मोबिन कुरैशी के पुत्र अल्थर कुरैशी के ऊपर पशु तस्करी के मामले में झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही थाना में कांड संख्या 74/15 दर्ज है। बता दें कि कई दफा कोर्ट का वारंट भी आरोपित के यहां भेजा जा चुका था जिसके बाद भी आरोपी कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हुआ जिसके बाद कोर्ट ने आरोपित के ऊपर इश्तेहार जारी किया जिसके बाद झारखंड पुलिस बुधवार को कैमूर जिला के दुर्गावती थाने पहुंची जहां दुर्गावती पुलिस के सहयोग से डुमरी गांव पहुंची जहां आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment