तेज रफ्तार : ऑटो पलटने से एक ही परिवार की दो महिलाएं घायल..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के पास NH2 पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ऑटो में सवार एक ही परिवार की दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.घायल महिलाओं को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया.घायल महिला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव निवासी पप्पू केवट की पत्नी मधु देवी और मुन्ना केवट की पत्नी सुमित्रा देवी बताई जा रही है.दोनों महिलाएं किसी कार्य से ऑटो में सवार होकर जा रही थी कि जैसे ही आटो चिपली गांव के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई.लोगों के द्वारा घटना की सूचना महिला के परिजनों एवं दुर्गावती पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस एवं परिजनों के द्वारा महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment