Header Ads

निकाय चुनाव : नगर क्षेत्र में पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च..

कैमूर टॉप न्यूज़,रामगढ़: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग से  निर्भीक होकर मतदान करने हेतु बुधवार को अर्धसैनिक बलों द्वारा रामगढ़ क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला.थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने नगर पंचायत क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान रामगढ़ बाजार सहित अन्य जगहों पर पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से निर्भीक होकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए फ्लैग मार्च किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी,सब इंस्पेक्टर टिंकू कुमार सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे।

कैमूर टॉप न्यूज के लिए रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

No comments