रामगढ़ बाजार में लगा जाम..
कैमूर टॉप न्यूज,रामगढ़ : बुधवार को बाजार स्थित दुर्गा चौक से अंबेडकर चौक तक पूरे दिन रुक रुक कर जाम लगती रहा.जाम मे छोटी-बड़ी वाहन लंबी कतार लगी रही. रामगढ़ बाजार में आए दिन जाम लगता रहता है.जाम लगने के मुख्य कारण सड़क के दोनों किनारे लगे फल व सब्जी की दुकाने है.मुख्य सड़क के किनारे ठेला पर फल व सब्जी की दुकान लगा कर दुकानदार अपनी दुकानदारी करते हैं.जिसके कारण बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. वही जाम में फंसे रहे छोटी-बड़ी वाहन चींटी की चाल रंगते रहे.वही जाम में फंसे रहे लोगों ने बताया की रामगढ़ बाजार में आए दिन जाम लगा रहता है.कहीं भी कोई किसी को जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment