खुशखबरी : जीप सदस्य ने फ़ोनक्स लाइब्रेरी व कम्प्यूटर कैफे का किया उद्धघाटन..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ: सोमवार को भभुआ शहर चकबंदी रोड मे फ़ोनक्स लाइब्रेरी एंड कंप्यूटर कैफ़े का शुभ उद्घाटन जिला परिषद सदस्य भभुआ कैमूर विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल के द्वारा किया गया मौके पर उपस्थित जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल ने बताया की विनोद पटेल के द्वारा यह संस्थान खोला गया है छात्र के लिए यह बेहतर संस्थान है जहाँ छात्रों को लाइब्रेरी की सुबिधा के साथ साथ कंप्यूटर कैफ़े मे फॉर्म भरने से लेकर ऑन लाइन की सारी सुबिधा भी मिलेगी
जिसमे गरीब छात्रों को भी ध्यान रखते हुए भी सुबिधा दी जाएगी।
मौके पर संचालक से जिला परिषद ने यह भी कहाँ की गरीब छात्रों को भी ध्यान रखना है।वैसे छात्र जो पढ़ना चाहते है उनको विशेष सुविधा मिलनी चाहिए,बाकी जो छत्र छात्रा आर्थिक स्थिति से कमजोर होंगे उनकी मैं हर संभवत मदद करने के लिए तैयार हूं।
रिपोर्ट : विशाल कुमार

Post a Comment