Header Ads

बड़ी खबर: खलिहान में रखे पुआल में आग लगने से दो भाई जलकर झुलसे, इलाज के दौरान वाराणसी में एक भाई की मौत, मचा कोरोराम..

कैमूर टॉप न्यूज,चांद : जिले से बड़ी खबर आ रही है।जहा की थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव खलिहान में रखे पुआल में आग लगने से दो भाई गंभीर रूप से झुलस गया। जिसमें एक भाई का वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, चांद थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव निवासी मुन्ना बिंद के 4 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार का वाराणसी में इलाज चल रहा है। जबकि दूसरा 6 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गया। 
परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम दोनों बच्चे घर से दक्षिण खलिहान में पुआल रखा हुआ था वही पुआल के आसपास खेल रहे थे तभी अचानक किसी तरह पुआल में आग लग गया वहीं पास में खेल रहे बच्चों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुआल इतना तेजी से जलने लगा कि दोनो बच्चे आग के चपेट में आ गया। जहां दोनों बच्चा आग में जलकर काफी झुलस गया। जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए चंदौली ले गया जहां चंदौली से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया। वही वाराणसी में मनीष कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अनीश कुमार का इलाज चल रहा है।जिसके बाद परिजनों ने वापस गांव लगा इसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

रिपोर्ट : विशाल कुमार 

No comments